top 3 earning money apps in india, how to earn money


हैलो दोस्तों अगर आप इंटरनेट पे सर्च करें Best Earning Money Apps या how to earn money online with apps तो आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे लेकिन उनमें से अधिकतर App Fake होते हैं। जो आपको Real Payment नहीं देते है लेकिन आज मैं आपको 3 Trusted App के बारे में बताने जा रहा हूं जिन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है।
Money, पैसा कैसे कमाये


आप में से शायद बहुत से लोग इन Apps के बारे में जानते होंगे और इनका लाभ भी उठा रहे होंगे। लेकिन जिन लोगों को इन Apps के बारे में नहीं पता मैं उन्हें बता देता हूं।
मैं खुद इन Apps से Earn कर रहा हूं और आपको भी Suggest कर रहा हूं कि आप इन्हें एक बार जरुर Try करें।


तो चलिये दोस्तों अब उन Top 3 Earning Money Apps के बारे में जान लेते हैं। जिनके माध्यम से आप भी बहुत अच्छी Earning कर सकते हो।
जिन Apps के बारे में मैं बताने जा रहा हूं वो सभी Trusted App हैं और इन पर भरोसा किया जा सकता है।

TOP 3  EARNING MONEY APPS IN INDIA
PHONE PAY- फोन पे भारत में मोबाईल से भुगतान करने का सबसे बढ़िया तरीका है। इसके द्वारा आप किसी भी समय आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने से परिचित लोगों को पैसे Transfer कर सकते हैं। इसके द्वारा आप अपना बिजली बिल, गैस बिल, अपने खाते की राशि की जांच और Online Shopping भी कर सकते हैं। Phone Pay को Internet Banking  से अच्छा तरीका माना जाता है। और यह भारत में सबसे तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान अनुभव प्रदान करता है।
Passive income ideas, online earning kaise karte h

Click here to download -    DOWNLOAD


Phone Pay से पैसे कैसे कमायेः-
Phone Pay Install करने के बाद आपको उसमें Register करना पड़ता है। और उसके बाद आपको अपना Bank Account Register करना पड़ता है। Bank Account Register करने के लिए आपको उसी No. से Phone Pay Id बनानी होगी जिस No. से आपका Bank Account Link होगा।
जब आप अपना पहला Transaction Phone Pay के Through  करते हैं, तो आपको 75 Rs. Cash back मिलता है। और उसके बाद जब आप अपने दोस्तों को इसे Refer या Share करते है और वह अपनी First Payment या Recharge करता है तो आपको उससे 100 Rs. प्राप्त होता है। इसी तरह आप इसे अपने सभी दोस्तों को Share करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।     



GOOGLE PAY (TEZ)- Google Pay Tez एक UPI (Unified Payments Interface) Digital Payment App है। इसकी मदद से हम किसी को भी चुटकियों में Payment कर सकते है। और यह Payment सीधा Account में Transfer हो जाती है। इसके द्वारा आप Mobile Recharge, Electricity Bill, DTH Recharge, Gas bill और भी बहुत सारे Recharge कर सकते हैं। Google ने खास तौर से इस App  को India में Digital Payment को Easy बनाने के लिये बनाया है। पहले यह Tez के रूप में जाना जाता था।
Make money, paise kaise kamaye, paise kamane ka sabse aasan tarika

Google Pay से पैसे कैसे कमायेः-


जब आप किसी के दिए गये Link के द्वारा आप इसे Install करते हैं, और Goole Pay के द्वारा जब आप अपना पहला Transaction करते हैं तब आपको 51 Rs. Cashback मिलता है। और साथ में एक Scrath Card मिलता है, जिसमें हम 1000 Rs. तक जीत सकते हैं। यह पैसा सीधे आपके Bank Account में जाता है। आप को इसमें हर हफ्ते 5 Scrath Card मिलते हैं, जब आप 5 Different Users को 150 Rs. से ऊपर Send करते हैं।
आप इसको Refer करके भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हो, इसमे प्रत्येक Refer करने पर आपको 151 Rs. Cashback प्राप्त होता है। जब कोई आपके Share किये गये Link से यह DOWNLOAD करता है, और अपना पहला Recharge या Transaction करता है तब आपको यह पैसे प्राप्त होते हैं। और Register करने वाले को भी 51 Rs. और एक Scrath Card प्राप्त होता है।

Click Here To -.     DOWNLOAD


PAYTMPaytm भी Amazon, Flipkart की तरह एक Shopping Site है। Paytm का Use करके हम Mobile Recharge, Ticket Booking, Bill Pay और सभी सार्वजनिक काम कर सकते हैं। हाल ही में Paytm ने अपना Paytm Bank भी Launch कर दिया है। आजकल सब्जी वाले से लेकर रिक्शा वाले तक Paytm का Use कर रहे हैं।
Earning money apps

Paytm से पैसे कैसे कमायेः-


1.     Paytm से जब आप Recharge या कोई भी Bill Payment करते हैं तब आपको Cashback प्राप्त होता है।
2.     आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Share करके पैसे कमा सकते हो। जब कोई आपके Share किये हुये Link से इसे Download करता है और अपना पहला Recharge या Transaction करता है तब आपको 50 Rs. मिलता है। यह पैसे तभी मिलते हैं जब आप किसी के द्वारा दिये गये Link से इसे Download करते है।

3.     जैसा कि मैंने शुरूआत में बताया था कि Paytm  एक Online Shopping Site है तो आप इसमें Paytm Seller बनकर भी पैसे कमा सकते है। और इससे Online Shopping करके भी पैसे कमा सकते हैं।






Comments

  1. Nice post and nice Blog I would also request you to please visit my blog www.smartshopguide.com for latest offers on several apps.

    ReplyDelete

Post a Comment

Thank you

Popular posts from this blog

20 best smile quotes in hindi and english

What is self awareness in hindi आत्म जागरूकता क्या है? आत्म जागरूक कैसे बने

{TOP} 50+ dhansu boys attitude status in hindi, badmash boy attitude status in hindi