मां - बाप शायरी
करो दिल से सजदा
तो इबादत बनेगी
मां बाप की सेवा
अमानत बनेगी
खुलेगा जब तेरी
गुनाहों का खाता
मां तो जन्नत का
फूल है, प्यार करना उसका वसूल है
दुनिया की
मोहब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है
मां को नाराज
करना इंसान तेरी भूल है
मां के कदमों की
मिट्टी जन्नत की धूल है।
मां स्टेटस हिंदी में
1. मेरी तकदीर में
एक भी गम ना होता
अगर तकदीर लिखने
का हक मेरी मां का होता।
2. मैं रात भर
जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आंख खुली
तो देखा सर मां के कदमों में था।
3. चलती फिरती
दुआओं का सिलसिला देखा है
मैंने स्वर्ग
नहीं देखा मैने मां को देखा है।
5. लबों पे उसके
कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो
कभी खफा नहीं होती।
6. लोग चले हैं
जन्नत को पाने के खातिर
बेखबरों को
इत्तला कर दो कि मां घर पर ही है।
7. अपने तो बस मां
- बाप होते हैं
बाकी सब तो
मतलबी होते हैं।
8. रूके तो चांद
जैसी है चले तो हवाओं जैसी है
वो मां ही है जो
धूप में छांव जैसी है।
9. कभी माता-पिता
की याद आये तो भाई बहन मिलकर बैठा करो, किसी के चेहरे
पर मां मुस्कुराती नजर आएगी किसी के लहजे में पिता दिख जायेंगे।
10. बात - बात पर
बेवजह दुआ देने वाली
दुनिया में
सिर्फ एक ही हस्ती है और वो है मां।
11. पसीने में मां
डूबती है, धूप में पिता तपता है
तब जा के कहीं
बच्चा लाड़ प्यार से पलता है।
12. दवा गर काम ना
आये तो नजर भी उतारती है
ये मां है साहब
हार कहां मानती है।
13. तेरे नाम पर
लगा चन्द्र बिन्दु अब समझ गया हूं,
मां चन्द्र सी तेरी
गोद में बिन्दु सा लेटा हूं मैं।
14. नवरात्रों पर मां
का व्रत रखने से पहले अपनी मां से पूंछ लेना मां क्या हाल है
कुछ चाहिये तो नहीं मां व्रत रखने से ज्यादा आशीष देगी।
15. नहीं हो सकता
कद तेरा उंचा किसी भी मां से ए खुदा तू जिसे आदमी
बनाता है वो उसे इंसान बनाती है।
17. मत गुस्सा करना
अपनी मां पे यारों वो मां की दुआ ही है जो तुम्हें हर
मुसीबत से बचाती है।
18. जब हम बोलना
नहीं जानते थे तो हमारे बोले बिना मां हमारी बातों को
समझ जाती थी और आज हम हर बात पर कहते हैं छोड़ो भी मां तुम
नहीं समझोगी।
19. जो मांगू दे
दिया कर ऐ जिन्दगी तू मेरी मां जैसी बन जा।
20. कदम जब चूम ले
मंजिल तो जज्बा मुस्कुराता है दुआ लेकर चलो
मां की तो रास्ता मुस्कुराता है।
21. वह मां ही है
जो हमें दुनिया से 9 महीने ज्यादा जानती है।
22. मां जो भी बनाए
उसे बिना नखरे किये खा लिया करो क्यूंकि दुनिया में ऐसे
लोग भी हैं जिनके पास या तो खाना नहीं होता या मां नहीं होती।
23. क्या खूब बनाया
रब ने रिश्ता मां का वीरान घर को मां ने जन्नत बना दिया।
24. मुफ्त में तो
सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर
रिश्ते के लिये कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।
25. हर कलाकार अपनी
कला को अपना नाम देता है लेकिन मां जैसा कलाकार
दुनिया में कोई नहीं है जो स्वयं बच्चे को जन्म देकर नाम
पिता का देती है।
26. हर रिश्ते में
मिलावट देखी, कच्चे रंगो की सजावट देखी लेकिन सालों साल देखा
है मां को उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी, न ममता में कभी
मिलावट देखी।
27. हजार के नोंटो
से तो बस जरूरत पूरी होती है मजा तो मां से
मांगे एक रूपये के सिक्के में था।
28. ऐ मेरे मालिक
तुने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह
दी, पंछियो को आसमान में जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में
जगह देना, जिसने मुझे 9 महीने पेट में जगह दी।
29. मां से बढ़कर
कोई नाम क्या होगा, इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा। जिसके पैरों के
नीचे जन्नत है, उसके सर का मकाम क्या होगा।
30. रूलाना हर किसी
को आता है हंसाना भी हर किसी को आता है, रूला के जो मना
ले वो पापा हैं और जो रूला के खुद भी रो पड़े वो मां है।
31. मां के हाथ में
जादू है किस्मत को संवार देने का फिर चाहे वो हाथ सिर पर
फिरे या गालों पर पड़े।
32. मृत्यु के लिये
रास्ते बहुत हैं पर, जन्म लेने के लिये केवल मां है।
33. मत कहिये मेरे
साथ रहती है मां कहिये कि मां के साथ रहते हैं हम।
34. खुदा से मांगना
ही है तो हमेशा अपनी मां के सपने पूरे होने की दुआ
मांगना तुम खुद
ब खुद आसमान की उंचाईयों को छू लोगे।
35. पूछता है जब
कोई दुनिया में प्यार है कहां ?
मुस्कुरा देता
हूं और याद आती है मां।
36. सब कह रहें हैं
आज मां का दिन है
37. हजारों गम हो
फिर भी मैं खुश हो जाता हूं,
जब हंसती है
मेरी मां मैं हर गम भुल जाता हूं।
38. जैसे - जैसे
उम्र गुजरती है एहसास होने लगता है
39. मां तो बस मां
होती है, तेरी मेरी कहां होती है।
40. मां तेरी ममता
का दरिया इतना गहरा कि कोई थाह नहीं होती दिल में हजारों
गम चोट मगर मुंह में एक आह नहीं होती।
41. मां को देख
मुस्कुरा लिया करो क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही न हो।
42. जिन्दगी की
पहली टीचर मां, जिन्दगी की पहली दोस्त मां जिन्दगी भी मां
क्यूंकि जिन्दगी देने वाली भी मां।
43. मां बाप के साथ
आपका सुलुक वो कहानी है जिसे
आप लिखते हैं और
आपकी संतान आपको पढ़कर सुनाती है।
- awesome true lines in hindi
- best life shayri in hindi
- self care tips in hindi
- vidai geet in hindi
- संतुलित जीवन जियें, ह्रदय की बीमारियों से दूर रहें
#mothers day
shayri & status, mom status in hindi, mom special day status, happy mothers
day, happy mothers day quotes in hindi, new mom status in hindi, mom status in
hindi with images
Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon