दिल थाकोई रफ कॉपी नहीं थी..तुम आयेऔर घुचड़मुचड़ करके चले गएअनपढ़ कहीं के
सीधी तरह से मेरी होती हो
या मिलूं उस बाबा से
जो कहता है
24 घंटे मे आपका प्यार आपके कदमों मे
जगजीत सिंह गा रहे थे
ये दौलत भी ले लो ये शौहरत भी ले लो
संता उठा:- मै तो बहुत परेशान हूं, मेरी
मैने चिड़िया पाली, उड़ गयी
मैने गिलहरी पाली, भाग गयी
मैने पेड़ लगाया, चिड़िया और गिलहरी
दोनो वापस आ गये।
(डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम)
मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ
मै Chips ले आया दोस्तो ने खाया
चले गए
मै मूंगफली ले आया, दोस्तो ने खाया
चले गए
मै दारू ले आया, दोस्त Chips और मूंगफली
लेकर वापस आ गए।
लड़के वाले लड़की देखने उसके घर गये
लड़की पसन्द आ गई,
पंडित बोला 36 के 36 गुण मिल गये हैं
लड़के वाले उठ के घर चल दिये।
पंडित बोला: क्या हुआ?
लड़के वाले बोले:- लड़का तो निकम्मा है अब
महिला जल की तरह तरल व शीतल होती है
पुरूष मिट्टी की तरह, ठोस व रूखा होता है
और जब दोनो की शादी होती है।
एक सुखी पति था
जांच चल रही है किसका था।
टैंलेट तो मेरे मे कूट-कूट के भरा है,
फर्क बस इतना है कि थोड़ा
बारीक कूट दिया
अब निकल ही नहीं रहा।
कल मैने पटाकों की दुकान खोली
एक लड़की आयी और बोली Excuse me
आप मुझे पटा के दिखा सकते हैं।
मैने कहा:- देखिए इंसान तो सिर्फ कोशिश
एक गाँव मे बिजली आनी थी
लोग खुश होकर नाच रहे थे
एक कुत्ता भी नाचने लगा।
किसी ने पूछा:- तू क्यूं नाच रहा है?
एक आदमी होशियारी झाड़ रहा था
लोहा लोहे को काटता है
और हीरा हीरे को
तभी पीछे से आकर
एक कुत्ते ने उसे काट लिया।
जैसे लड़के कोई लड़की देख के
आपस मे बोलते है तेरी भाभी है वो
ऐसे लड़किया भी बोलती होंगी क्या?
देख तेरा जीजा जा रहा।
जस्ट पूछिंग
दर दर की ठोंकरे खाई मां बाप ने
एक बेटा हो जाये
और वो हरामखोर फेसबुक पर
पूजा शर्मा बनकर बैठा है।