Top 15 Baba Mahakal Status In Hindi


बाबा महाकाल स्टेटस

# सब मोहमाया #
चल रहा हूँ धूप में
तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची
बाकी सब मोहमाया है।


# महाकाल की कृपा #
चिंता नहीं है काल की
बस कृपा बनी रहे
महाकाल की।
।।जय महाकाल।।

# महाकाल बाबा #
टकरा जाता हूं हर मुसीबत से
आप से बिन पूंछे महाकाल बाबा
गलती मेरी नहीं
आपके लाड़ प्यार ने बिगाड़ दिया है।
।।जय श्री महाकाल।।

# महादेव पर छोड़ दो #
खुद को महादेव से जोड़ दो
बाकि सब महादेव पर छोड़ दो
।।हर हर महादेव।।

# महादेव की मस्ती #
जब सुकुननहीं मिलता
दिखावे की बस्ती मे
तब खोजाता हूँ मेरे
महादेव की मस्ती मे
।।हर हर महादेव।।

# भोले के दिवाने #
सोने  कि चिलम, हिरे का दाना
जो दम लगाये, हो भोले का दिवाना
।।बम बम भोले।।

# शिवभक्त #
हालात के साथ वो बदलते हैं
जो कमजोर होते हैं,
हम शिवभक्त है साहेब,
पूरे के पूरे हालात को ही
बदल कर रख देते हैं।
।।जय श्री महाकाल।।

# महादेव की महफिल #
करूं क्यों फिक्र कि
मौत के बाद जगह कहां मिलेगी
जहां होगी मेरे महादेव की महफिल
मेरी रूह वहां मिलेगी।
।।हर हर महादेव।।

# जय भोलेनाथ कि #
जय भोलेनाथ कि
फिकर
नहीं किसी बात की
।।जय भोलेनाथ।।

# महाकाल की महफिल #
महाकाल की महफिल मे
बैठा कीजिए साहब
बादशाही का अंदाज
खुद ब खुद हो जाएगा।
।।जय महाकाल।।

# महाकाल के चेले #
हम तो चेले भी
उनके है
जिनका कोई गुरु नहीं था।
।।हर हर महादेव।।

# शमशान #
शिव और शव दो शब्द है
जो दिख रहा है वो शव
जो देख रहा है वो शिव
शव होने से पहले शिव को पहचान
वर्ना आखिरी मंजिल शमशान।
।।जय जय शिव शंकर।।

# मेरा योगी महाकाल #
बैठा है शमशान मे वो लिये कपाल
साथ डमरू त्रिशूल है और जटा विशाल
भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल
सबको साधे सबको तारे मेरा योगी महाकाल
।।जय महाकाल।।


Previous
Next Post »