true lines in hindi on life कड़वे वचन
awesome true lines in hindi
सड़क कितनी भी साफ हो “धूल”
तो हो ही जाती है।
इंसान कितना भी अच्छा हो “भूल”
तो हो ही जाती है।
किसी ने गालिब से पूछा
“कैसे हो?”
गालिब ने हंसकर कहा
“जिंदगी मे गम है”
“गम मे दर्द है”
“दर्द में मजा है”
“और मजे मे हम है”।
अजीब रिवाज है हमारे मुल्क का
नीयत आदमियों की खराब होती है
और घूंघट औरतों से निकलवाते हैं।
जिंदगी के सारे महंगे सबक
सस्ते लोग ही सिखाते हैं।
जीवन मे तीन लोगों को कभी नहीं
भूलना चाहिए।
- मुसीबत मे मदद करने वाले को
- मुसीबत मे साथ छोड़ने वाले को
- मुसीबत मे डालने वाले को
किसी शख्स को इतनी भी ज्यादा
अहमियत मत दो कि उसकी नजरों मे
आपका कोई वजूद ही ना रहे।
औरत को हर वक्त कम अक्ल का
ताना देने वाले लोग
उसकी जरा सी अदा पर अपनी
अक्ल खो देते हैं।
जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं
पर इतना मालूम है
छोटा आदमी बड़े मौके पर
काम आ जाता है
और बड़ा आदमी
छोटी सी बात पर
औकात दिखा जाता है।
जवाब तो हर बात का
दिया जा सकता है
मगर जो रिश्तों की
अहमियत न समझ पाया
वो शब्दों को क्या समझेगा।
Comments
Post a Comment
Thank you