vidai geet for students
यह गीत किसी भी शिविर के समापन या स्कूल/ कॉलेज के विदाई समारोह मे और अन्य ईसी तरह के कार्यक्रमों मे गाया जा सकता है।
पेड़ से टूटे पत्ते
बिखर जायेंगे
महक बीते पलों कि जो
संग चले
चार दिन फूल जो इस
चमन खिले
आज सूना ये पल हम कर
जायेंगे
कुछ पलों बाद हम सब
बिछड़ जायेंगे।
पेड़ से टूटे पत्ते
बिखर जायेंगे
कुछ पलों बाद हम सब
बिछड़ जायेंगे
चार दिन हम जो इस
चमन मे रूकें
ईसकी रौनक बड़ी ईसमे
खेले बढ़े
आज ईसको छोड़ हम चले
जायेगें
कुछ पलों बाद हम सब
बिछड़ जायेगें।
पेड़ से टूटे पत्ते
बिखर जायेंगे
कुछ पलों बाद हम सब
बिछड़ जायेंगे।
आ गयी अब बिछड़ने की
अंतिम घड़ी
दे रही ट्रेन स्टेशन
से झंडी हरी
अपने अपने घरों मे
उतर जायेगें
कुछ पलों बाद हम सब
बिछड़ जायेगें।
पेड़ से टूटे पत्ते
बिखर जायेंगे
कुछ पलों बाद हम सब
बिछड़ जायेंगे।
यह गीत आपको कैसा लगा अपनी
प्रतिक्रिया अवश्य हमसे साझा करें।