shayri for special one in hindi

someone special shayari in hindi

दिलों की भी अपनी ही एक भाषा होती है
किसी से आशा तो किसी से निराशा होती है
हमने तो कम ही लोग देखें है दुनिया मे
जिनसे मिलने की बार-बार अभिलाषा होती है।

इस बस्ती से अलग जमाने से जुदा कह दें
अजब कहें,अजीम कहें,अलहदा कह दें
आपकी रहनुमाई के किस्से इतने मकबूल हैं
कि हमारा बस चलें तो हम आपको खुदा कह दें।




कुछ चेहरे यूं ही मुस्कुराया नहीं करते
रंग बसंती वो यूं ही उड़ाया नहीं करते
बड़ी जिम्मेदारी है सारा जहां महकाना
कुछ फूल दुनिया मे यूं ही आया नहीं करते।

भले सूरज निकल आये सितारे कम नहीं होते
जहां मे कौन ऐसा है जिसे कुछ गम नहीं होते
आपकी मुस्कुराहट ने, हमे जीना सिखाया है
अगर जो आप न होते, तो हम भी हम नहीं होते।




तकलीफे तो धूप की तरह आती रहती है
थोड़ी हिम्मत की भी छांव होनी चाहिए
हम हर मुसीबत मे मुस्कुरा लेंगें साहिब
बस आप सा कोई पास होना चाहिए।

आप काबिलों के काबिल आलिमो के आलिम है
खुशी मे पुकारो गम मे पुकारो आप सदा हाजिर हैं
हमे नाज है कि आप जैसी शख्सियत हमारे बीच मे है
आप जैसे लोग इंसानो मे नहीं फरिश्तों मे शामिल है।

दिल डूब-डूब जाता था उम्मीद जगती न थी
हथेली पर गुलाब खिला दें यूं हमारी हस्ती न थी
हम कैसे शुक्रिया,आभार,उपकार कहें आपका
अगर आप न आते तो यह शाम महकती न थी।




Previous
Next Post »

Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon