शायरी-शायरी मे इजहार हो जाये
शायरी-शायरी मे इकरार हो जाये
मै तुम को कहूं आई लव यू
और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाये...
तु दूर है मुझसे और पास भी है
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहां मे
पर तू प्यारा भी है और खास भी है...
तेरा प्यार ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से तु अनजान है
मुझे खुद नहीं पता मै कौन हूं
क्योंकि तेरा प्यार ही मेरी पहचान
है...
हर दर्द की दवा हो तुम
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी हुई दुआ हो तुम
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी
क्यूंकि जो हर वक्त साथ रहती है वो हवा हो तुम...
मैने कहा वो अजनबी है
दिल ने कहा ये दिल की लगी है
मैने कहा वो सपना है
दिल ने कहा फिर भी अपना है...
लगी है चोट
दिल पे दिखा नहीं सकते
भुलाना भी
चाहें तो भुला नहीं सकते
मुहब्बतों
का अंजाम यही होता है
जिसके लिए
तरसते हैं उसे पा नहीं सकते...
खूबसूरत सा इक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे
जिनसे कभी ना टुटने वाला रिश्ता बन जाता है...
कुछ मतलब
के लिए ढूंढ़ते है मुझको
बिन मतलब
जो आये तो क्या बात है
कत्ल कर
के तो सब ले जायेंगे दिल मेरा
कोई बातो
से ले जाये तो क्या बात है...
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाया है
मैने
तेरी रुह को अपने दिल मे बसाया है
मैने
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते-ढूंढ़ते हो
जाएगी पागल
मैने हर
रोज दुआ मे तुझे मांगा है
हुं बेवफा
मगर वफा से तुझे मांगा है
कभी सजदे
मे जाके पूछ अपने रब से
मैने
किस-किस अदा से तुझे मांगा है...
आंखो की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठो से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करे हम आपको ये दिल का हाल