सैड स्टेटस इन हिंदी Sad
Status In Hindi
कोई तो कर
रहा है मेरी कमी पूरी
तभी तो आपको
अब मेरी याद नहीं आती।
दर्द स्टेटस शायरी
रोज एक नई
तकलीफ रोज एक नया गम
पता नहीं कब
ऐलान होगा के मर गए हम।
हर कोई सो
जाता है अपने कल के लिए
मगर ये नहीं
सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा
या नहीं।
तमाशा बन गई
है जिंदगी मेरी
किसी को कुछ
बोलो तो भी गलती हमारी,
न बोलो तो भी
गलती हमारी....
हमें नहीं
आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले
रोते हैं और फिर अकेले ही सो जाते हैं।
काश हमें पता
होता की
तुम हमारे
साथ ऐसा करोगे
तो सच मानो..
रिश्ता
जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते।
बुरा तो तब
लगता है
जब हम एक
इंसान से
बात करना
चाहते हैं
और वो हमें
ही Ignore करता है।
किसी को गलत
समझने से पहले एक बार उसके
हालात समझने
की कोशिश जरूर करना।
कुछ दर्द ऐसे
होते हैं
जिन्हें
सिर्फ सह सकते हैं
मगर किसी से
कह नहीं सकते।
जहां लगे की
हमारी वजह से
दूसरों को
तकलीफ हो रही है
वहां से हट
जाना ही बेहतर है।
आज नहीं तो
कल
उन्हें भी
एहसास होगा कि
फिक्र करने
वाले सबको नहीं
किस्मत वालों
को मिलते हैं।
Sad status, alone status, feeling
status, sad status in hindi with images, fb status, whatsapp status, breakup
status, best status, best image status, lonely status, सैड स्टेटस इन हिंदी, दर्द
शायरी, ब्रेकप स्टेटस शायरी, व्हाटसएप्प स्टेटस इन हिंदी।
Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon