husn e tareef shayari
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
अपनो की दुनिया मे हम खोते गये
होश मे थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे
मे
किसी को पास आने मे वक्त लगता है
किसी को अपना बनाने मे वक्त लगता
है
जब मांगा खुदा से आपको
उसने कहा अनमोल चीज पाने मे वक्त
लगता है।
मुस्कुराते हैं तो बिजलियाँ गिरा देते हैं
बात करते हैं तो दिवाना बना देते हैं
हुस्न वालों की नजर कम नहीं कयामत से
आग, पानी मे वो नजरों से लगा देते हैं।
जैसे धुएँ के पीछे से सूरज का
चमकना
घने बादलों के पीछे से चांद का
खिलना
पंखुड़िया खोलकर कमल का खिलखिलाना
वैसे घुंघट की आड़ से तेरा लाजवाब
मुस्कुराना।
बहुत खुबसूरत है आंखे तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमे नहीं चाहिए जमाने की खुशियां
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
तेरा मुस्कुरा देना जैसे पतझड़ मे
बहार हो जाये
जो तुझे देख ले वो तेरे हुस्न मे
ही खो जाये।
Top 15 Baba Mahakal Status In Hindi
Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon