बड़ी सफलता हॉसिल करने वाले लोग अपना वक्त व्यर्थ, जटिल किस्म के या विनाशकारी विचारों से उलझ कर नष्ट नही करते वे रचनात्मक (constructive) ढंग से सोचते हैं और उन्हें मालुम होता हैं कि उनके सोचने का तरीका ही कामयाबी को तय करेगा।
हमें अपना ध्यान उन चीजों पर लगाना चाहिए जिन्हे हम चाहते हैं न कि उन चीजों पर जिन्हें हम नही चाहते।
कामयाबी पर अनमोल वचन
1.
जिन्दगी
में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, इरादे नहीं।
2.
जिसे
हारने का डर है, उसकी हार निश्चित है।
3.
हार
मत मानो, हमेशा अगला मौका जरूर आता है।
4.
मुझे
सफलता का मंत्र तो नहीं पता है, पर सभी को खुश रखने का प्रयास ही असफलता का मंत्र
है।
5.
जब
तक आप जो कर रहे है, उसे पसंद नहीं करते, तब तक आप सफलता नहीं पा सकते।
6.
जीतने
वाले लाभ देखते है, और हारने वाले दर्द।
7.
सफलता
पाने के रास्ते में, आपकी सफल बनने की इच्छा, आपके असफल होने के डर से कई गुना
बड़ी होती है।
8.
असफलता
तभी आती है, जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते है।
9.
मेरे
शब्दकोष में असंभव शब्द नही है।
10. सफलता को सिर पर चढ़ने ना दे, और असफलता को दिल में
उतरने ना दे।
11. चाहो और मिल जाए वो है किस्मत, चाहो पर इन्तजार से मिले
वो है समय, चाहो पर समझौते से मिले वो है जिन्दगी, चाहो और इन्तजार से मिले पर
समझौते से नहीं वो है सफलता।
12. कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है।
13. अपनी ताकत के साथ लड़ो, अन्यो की कमजोरियों के साथ
नहीं, क्यूंकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासो में निहित है, अन्य की हार में नहीं।
14. अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर
भटक जाते है, जिन्हे सहारा मिल जाता है।
15. तुम हारो या जीतो, कोशिश मगर मत छोड़ो, खुलते हैं
दरवाजें खट खटा देने के बाद।
16. कामयाब इन्सान भले ही खुश न रहे, खुश रहने वाला इन्सान
कामयाब जरूर होता है।
17. कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते, कामयाबी
मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है।
18. वो कामयाबी ही क्या जो अपनों को भुला दे, और वो नाकामी
ही क्या जो सारी उम्र के लिए रूला दे।
19. विजेता बोलते है कि मुझे कुछ करना चाहिए, हारने वाले
बोलते है कि कुछ होना चाहिए।
20. सफलता एक ऐसा घटिया शिक्षक है, जो लोगों में ऐसी सोच
विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
21. रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी एक अच्छा जूता पहनकर
उस पर चला जा सकता है, लेकिन एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो एक अच्छी
सड़क पर कुछ कदम चलना भी मुश्किल है, अर्थात हम बाहर की चुनौतियों से नहीम बल्कि
अन्दर की कमजोरियों से हार जाते है।
22. असफलता के समय आंसू पोंछने वाली एक ऊँगली उन दस
ऊँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है, जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है।
23. कोशिश आखरी साँस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब है।
24. मंजिल पर पहुंचना है तो, कभी राह के काँटो से मत
घबराना, क्यूंकि कांटे ही तो बढ़ाते है, रफ्तार हमारे कदमों की।
25. हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और
अगर ठान लिया तो जीत।
26. कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो
दिल से लड़ा नहीं।
27. दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है, एक कामयाबी
ही है जो ठोकर खाकर मिलती है।
28. संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है, असंभव से भी आगे
निकल जाना।
29. आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बीमारी को
मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है, ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
30. खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि, दूसरों की
बुराई का वक्त ही ना मिले।
31. सपने सच हो इसके लिए सपने देखने जरूरी है।
32. अपने लक्ष्य को वे लोग ही वेध पाते है, जो समय-समय पर
अपनी गलती का अवलोकन करते है।
33. जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है, उसे
कोई भी हरा नहीं सकता।
34. संभव और असंभव के बीच की दूरी, व्यक्ति के निश्चय पर
निर्भर करती है।
35. कमजोर लोग तब रूकते है जब वे थक जाते है, और विजेता तब
रूकते है जब वे जीत जाते है।।
36. असफलता को मार्ग का एक मोड़ समझना चाहिए, ना कि यात्रा
कि समाप्ति।।
37. जीतने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है, जब सारे आपके
हारने का इन्तजार कर रहे हों।
38. लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे, क्यूंकि
वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा।
39. सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है, ठंड लोहा ही
गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है।
40. जिसमे धीरज है और जो मेहनत से नहीं घबराता, कामयाबी
उसकी दासी है।
41. सफलता की खुशी मनाना अच्छा है पर, उससे जरूरी है अपनी
असफलता से सीख लेना।
42. जिन्दगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, इरादे नहीं।
43. मुझे सफलता का मंत्र तो नहीं पता है, पर सभी को खुश
रखने का प्रयास ही असफलता का मंत्र है।
44. जब तक आप जो कर रहे है, उसे पसंद नहीं करते, तब तक आप
सफलता नहीं पा सकते।
कामयाबी शायरी
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
बीच में जो टूटे वो संकल्प नहीं होता,
हार को अपने लक्ष्य से दूर ही रखना,
क्यूंकि जीत का कभी कोई विकल्प नहीं होता।
यही जगत की रीत है, यही जगत की नीत,
मन के हारे हार है, और मन के जीते जीत।
सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरूरत नहीं होती,
नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरूरत नहीं होती,
जो बढ़ते है जमाने में अपने
मजबूत इरादों पर,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरूरत नहीं होती।
मंजिल मिले या न मिले ये तो
मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो
गलत बात है।
जो चलते हो मंजिल की ओर
वो शिकवे नहीं किया करते,
जो करते है शिकवे गिले
वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते।
सफर ए कामयाबी में
धूप बड़ी काम आई
गर छांव मिल गई होती
तो सो गए होते।
हर पल पे तेरा ही नाम होगा,
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना
देखना एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा।
Related Post
महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस अनमोल वचन
ABDUL KALAM BEST QUOTES IN HINDI
SWAMI VIVEKANAND QUOTES IN HINDI
DELL CARNEGI BEST 23 THOUGHT IN HINDI
BRUCE LEE QUOTES IN HINDI AND ENGLISH
15 POSITIVE QUOTES THAT CHANGE MY LIFE
IN HINDI
Search Terms
कामयाबी पर अनमोल वचन, महान
लोगों द्वारा कहे गये अनमोल वचन, कामयाबी शायरी, कामयाबी कोट्स इन हिंदी, सफलता पर
अनमोल वचन, कामयाबी स्टेटस, सफलता शायरी कामयाबी शेर, Success Quotes in hindi, kamyabi quotes
in hindi, kamyabi shayari , kamyabi status in hindi
1 comments:
Click here for commentsThanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.
Love status english
Rojgar
Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon