ये चमक ये दमक, तेरे दरबार की भजन लिरिक्स ||

🌺 माँ भवानी के श्रंगार की शोभा 🌺

यह भक्ति गीत माँ भवानी के दरबार की चमक-दमक, उनके अलौकिक श्रंगार और करुणामयी स्वरूप का वर्णन करता है। 🌸
माँ की मुस्कान के आगे सूरज भी फीका है और उनका आंचल तीनों लोकों पर छाया हुआ है। 🙏


 

Navratri Popular Bhajan Lyrics in Hindi

🎶 भक्ति गीत 🎶

ये चमक ये दमक, तेरे दरबार की,
शोभा बरनी ना जाए, तेरे श्रंगार की ॥

 

तेरी मुस्कान पे है ये सूरज फिदा,
सारे जग में निराली है तेरी अदा,
चाँद सी रौशनी है तेरे हार की,
शोभा बरनी ना जाए, तेरे श्रंगार की ॥

 

है ये चौदह भुवन में बसेरा तेरा,
तीनो लोको में छाया दे आँचल तेरा,
सारी दुनिया है प्यासी तेरे प्यार की,
शोभा बरनी ना जाए, तेरे श्रंगार की ॥ 

 

है ये करुणामयी माँ भवानी है तू,
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू,
क्या मै महिमा बखानु तेरे उपकार की,
शोभा बरनी ना जाए, तेरे श्रंगार की ॥

 

ये चमक ये दमक, तेरे दरबार की,
शोभा बरनी ना जाए, तेरे श्रंगार की ॥


Singer – Shahnaz Akhtar


यह गीत माँ भवानी की महिमा, करुणा और आभा का अनुपम वर्णन है।
🌷 माँ का दरबार हर भक्त के लिए शक्ति, प्रेम और शांति का अटूट स्रोत है।

Comments

Popular posts from this blog

20 best smile quotes in hindi and english

युवा जोश शायरी

43 true mom status in hindi मां स्टेटस