*अल्फ़ाज*- Heart Touching Lines



मेरे अल्फ़ाज

1.
कुछ बातें समझाने से नहीं, खुद पर बीत जाने पर समझ आती हैं।
Love status, alfaaz, meri dayri, best hindi thoughts, images, best image

2.
लूट लेते हैं अपने ही वरना गैरों को कहां पता, इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।

3.
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में रंग सांवला भी हो तो यार कात़िल लगता है।

4.
शिकायतों की भी इज्जत है, हर किसी से नहीं की जाती

5.
उसूलों पे चलना महंगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं।

6.
दिल से बड़ी कोई कब्र नहीं होती हर रोज कोई न कोई एहसास दफ़्न होता है।

7.
जो नसीब में है वो चल कर आएगा जो नहीं है वो आकर भी चला जायेगा।

8.
दुनिया में सबसे वजनदार खाली जेब होती है, चलना मुश्किल हो जाता है।

9.
मीठा सा होता है सफर यह जिंदगी का बस कड़वाहट तो किसीसे ज्यादा उम्मीदें रखने से आती हैं।

10.
सांपो के मुकद्दर में वो जहर कहां जो इंसान आजकल सिर्फ बातों में ही उगल देता है।

11.
ऊपरवाला मौज में आये तो सरताज बना देता है और जरा सी नजर फेर ले तो मोहताज बना देता है।

12.
किसी को क्या बुरा समझना, बुरे तो हम है जो सबको अच्छा समझ बैठे।




1 Comments

Thank you

Previous Post Next Post