लोगों के लिए सीख सुविचार स्टेटस
1. दिलों में खोट है जुबां से
प्यार करते हैं बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं।
2. जीने का बस यही अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखो।
3. अनुभव कहता है कि किसी एक
इंसान पर पूरा भरोसा कर के देखिये आपको वही इंसान किसी पर भरोसा न करने का सबक सिखाएगा।
4. खामोशी पर मत जाओ साहब...
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।
5. जीवन में पछतावा करना छोड़ो
कुछ ऐसा करो कि तुम्हे छोड़ देने वाले पछतांए।
6. शुक्र है कि मौत सबको आती
है, वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते कि गरीब था इसलिए मर गया।
7. इतना खुश रहो कि दुनिया
परेशान हो जाये कि इसे किस बात की खुशी है।
8. दूसरा तभी छोटा दिखाई देता
है जब हम उसे दूर से या गुरूर से देखते
हैं।
9. बदलना तय है हर चीज का इस
संसार में बस थोड़ा इंतजार करो किसी का दिल बदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे।
10. आप चाह कर भी अपने प्रति
लोगों की धारणा को कभी नहीं बदल सकते, इसलिए सुकून से अपनी जिंदगी जिएं और खुश
रहें।
11. जमाने की नजर में थोड़ा सा
अकड़ कर चलना सीख लो मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।
12. दुनिया के लिए आप एक
व्यक्ति है लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है इसलिए आप अपना ख्याल रखें।
Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon