अनोखी अनकही बातें
1. वो अपने ही होते हैं जो
लफ्जों से मार देते हैं।
अनोखी बातें
2. पहले लोग मरते थे, आत्मा
भटकती थी, अब आत्मा मर चुकी है, लोग भटक रहें है।
अनोखी बातें
3. तकलीफें हजार हो जिंदगी में
सह लेता है इंसान बस कोई अपना नजरअंदाज करे तो बर्दाश्त नहीं होता।
अनोखी बातें
4. जब तक खुद दर्द से ना गुजरो,
दूसरों के दर्द का एहसास नहीं होता।
अनोखी बातें
5. स्टेशन जैसी हो गई है जिन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं।
अनोखी बातें
6. बात करने के लिए वक्त और
शब्द नहीं, बल्कि मन होना चाहिए।
अनोखी बातें
7. खुशनसीब हैं वो लोग जिनकी
याददाश्त कमजोर है, बहुत बेचैन रहते है वो जिन्हें हर बात याद रहती है।
अनोखी बातें
8. दुनिया में सबसे ताकतवर
इंसान वो होता है जो धोखा खा के भी लोगों की मदद करना नहीं छोड़ता।
अनोखी बातें
9. जोकर से सवाल पूछा गया कि
चेहरे पे मास्क क्यों लगाते हो, क्या खूब जवाब था उसका लगाते तो सब हैं बस मेरा
नजर आता है।
अनोखी बातें
10. रिश्ते वो बड़े नहीं होते
जो जन्म से जुड़े होते हैं रिश्ते वो बड़े होते हैं जो दिल से जुड़े होते हैं।
अनोखी बातें
11. जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का
बोझ होता है उनको रूठने और टूटने का हक नहीं होता।
अनोखी बातें
12. पिन सारे कागज़ को जोड़कर
रखना चाहती है.. लेकिन वह कागज़ को चुभती है.. इसी प्रकार जो व्यक्ति सभी को
जोड़कर रखना चाहता है वह भी सभी की आँखों में चुभता है।
अनोखी बातें
13. जिंदगी में चार चीजें मत
तोड़िये विश्वास, रिश्ता, ह्दय और वचन क्योंकि जब ये टूटते हैं तो आवाज नहीं आती
पर दर्द बहुत होता है।
अनोखी बातें
14. इंसान दो बातें कभी नहीं भूलता
अपनों से मिले दुःख और गैरों से मिली इज्ज़त।
अनोखी बातें
15. लम्बी छलांगों से कहीं
बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जांएगे।
अनोखी बातें
16. वक्त कब क्या रंग दिखाए हम
नहीं जानते, वर्ना जिस राम को रात को राज्य मिलने वाला था, उसे सुबह का वनवास ना
मिलता।
अनोखी बातें
17. बिना किताबों के जो पढ़ाई
सीखी जाती है उसे जिन्दगी कहते हैं।
अनोखी बातें
18. भावनाओं का कहां द्वार होता
है, जहां मन मिल जाए वहीं हरिद्वार होता है।
अनोखी बातें
19. छोड़ दिया हमने अपनों को
परेशान करना क्योंकि हम बुरे नहीं बहुत बुरे हैं।
अनोखी बातें
20. अपनी जिन्दगी से कभी नाराज
मत होना, क्या पता आप जैसी जिन्दगी दूसरे लोगों का सपना हो।
अनोखी बातें
बेहतरीन शायरी और सुविचार,
कुछ अच्छी बातों का संग्रह, कुछ लाजवाब शब्द, विचार, शायरी, मेरी डायरी, अनकहे
शब्द, गुड मार्निंग विश, आज का सुविचार, शायरी दिल से, दिल से स्टेटस दिल छूने
वाले शब्द, हार्ट टचिंग लाईन, बेस्ट व्हाटसएप्प स्टेटस, स्टेटस,
Thank you ConversionConversion EmoticonEmoticon