देशभक्ति शायरी
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनका लहू इस देश के काम आता है।
किसी को लगता है
हिन्दू खतरे मे है
किसी को लगता है
मुस्लमान खतरे मे है
धर्म का चश्मा
उतारकर देखो यारों
पता चलेगा हमारा
हिंदुस्तान खतरे मे है।
सीने मे जुनुन और
आंखो मे
देशभक्ति की चमक
रखता हूं
दुश्मन की सांसे थम
जाये
आवाज मे इतनी धमक
रखता हूं।
जमाने भर मे मिलते
हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत
कोई सनम नही होता
नोटो मे लिपटकर सोने
मे सिमटकर मरे है आशिक कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई
कफन नहीं होता।
क्या चीन हमारा कर लेगा क्या पाकिस्तान बिगाड़ेगा
क्या चीन हमारा कर लेगा क्या पाकिस्तान बिगाड़ेगा
हम अगर ठान लें तो
नजरों मे खौफ समायेगा
बस हिन्दू सिक्ख
मुस्लिमां से हिन्दुस्तानी हो जायेंगे
फिर जो हमसे
टकरायेगा, वह चूरचूर हो जायेगा।
चलो फिर से खुद को
जगाते है
अनुशासन का डंडा फिर
घुमाते है
सुनहरा रंग है
शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदो को हम सर
झुकाते हैं।
चांद के पार नई
दास्तान हो जाये
हमारे ध्वज का
दीवाना जहान हो जाये
जहां मे हर तरफ
तिरंगे की कहानी हो
फलक से ऊंची तिरंगे
की शान हो जाये।
नफरत बुरी है न पालो
इसे
दिलो मे खलिश है
निकालो इसे
न तेरा न मेरा न
इसका न उसका
ये वतन है, सबका
संभालो इसे।
चड़ गये जो हंसकर
सूली
खाई जिन्होने सीने
पर गोली
हम उनको प्रणाम करते
हैं
जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
यहां भारतीय है अजान
है
हिन्दु है मुस्लमान
है
है गर्व मुझे इस देश
पर
क्योंकि ये मेरा
हिंदुस्तान है।
ऐसा देश नहीं है कोई
जिसने यह रीत अपनाई है
देश को कहते माता
और, लोगो को कहते भाई हैं।
अनेकता मे एकता ही
इस देश की शान है
Comments
Post a Comment
Thank you