सुबह जल्दी कैसे उठें

नमस्कार दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा कि सुबह जल्दी कैसे उठें दोस्तों कुछ अलग करने का भी अपना ही मजा है, यदि हम सुबह उठतें है तो हमारे अन्दर एक Special Feeling आती है कि अभी हमारे घर के सभी सो रहें हैं और मैं अकेला जग रहा हूं और हमें कुछ भी करने के लिए Time मिल जाता है हम उस खाली Time मे कुछ भी कर सकते हैं। और हॉं

1.  सुबह उठकर कभी आप स्टेशन जाओ और एक कप चाय पीके आओ उसमें भी बड़ा आनंद है।


                                                                  
    सुबह जल्दी उठें बिना अलार्म घड़ी के
सुबह जल्दी उठना कोई बड़ी बात नहीं दोस्तों आपने बचपन मे एक कहानी जरूर पढ़ी या सुनी होगी कहानी का नाम है (दादी मां की अनोखी घड़ी) इस कहानी मे दादी अपने पोते से कहती है कि यदि तुम सुबह जल्दी उठकर पिकनिक मे जाना चाहते हो तो तुम्हें सोने से पहले अपने तकिया से आठ से दस बार कहना होगा कि हे तकियाराम मुझे सुबह 4 बजे उठा देना, हे तकियाराम मुझे सुबह 4 बजे उठा देना और उस दिन वह सुबह 4 बजे उठ जाता है, दोस्तों है तो यह एक कहानी लेकिन यदि हम इस कहानी को असल जिंदगी से जोड़कर देखें तो यह तरीका काम करता है यदि हम सोने से पहले इस वाक्य को दस से बीस बार Repeat करते हैं तो हमारे अन्दर एक निश्चित्ता हो जाती है कि हॉं हमे सुबह जल्दी उठना है चाहे कुछ भी हो जाये, और फिर हम उस दिन जल्दी उठ जाते हैं।
दोस्तों यह लेख आपको कैसा लगा हमें Comment Box में जरूर बताएं क्योंकि आपके सुझावों से ही हमे कुछ नया लिखने की प्रेरणा मिलती है।
             धन्यवाद दोस्तों” 
               

Post a Comment

Thank you

Previous Post Next Post