Motivational shayri in hindi प्रेरणादायक शायरी


हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिए
जिंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए
एक ही पांव पे ठहरोगे तो थक जाओगे
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिए...





हर पल पे तेरा ही नाम होगा
तेरे हर कदम पे दुनिया को सलाम होगा
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना
देखना एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा...

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तों ताज नहीं मिलते
ढूंढ लेते है अंधेरो मे भी मंजिल अपनी
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते...

हौसला बाजार मे नहीं मिलता, पैदा किया जाता है
नीलकंठ तो बनना है सबको, जहर पिया नहीं जाता
तड़प हो तो पर्वत का सीना चीर,नीर फूट पड़ता है
कदम बढ़ाओ मौका मांगा नहीं, छीन लिया जाता है...

चल, गिर, उठ, फिर चलता चल
मंजिल को चूमने को मचलता चल
रोज आएंगी चुनौतियां नए रंग रूप लेकर
जीतने के लिए तू भी पैंतरे बदलता चल...


छू ले आसमां जमी की तलाश ना कर
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर...

नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती...

धूप है किस्मत मे लेकिन
छाया भी कहीं तो होगी
जहां मंजिले होगी अपनी
कोई तो ऐसी जमीं होगी...

चलता रहूंगा पथ पर
चलने मे माहिर बन जाऊंगा
या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा...

शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती है
गिरने पर होती तो है तकलीफ
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है...

ख्वाहिशें नहीं दोस्तो जिद करना सीखो
जो लिखा नही मुकद्दर मे उसे हासिल करना सीखो...

न संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने मे
बड़े-बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने मे...

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते
हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते
“ Winners never quit and
   Quitters never Win”



Post a Comment

Thank you

Previous Post Next Post